ETV Bharat / bharat

मणिपुर में म्यांमा के 718 नागरिकों का अवैध प्रवेश, असम राइफल्स को उन्हें देश तुरंत भेजने का निर्देश

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 1:43 PM IST

मणिपुर सरकार ने कहा है कि म्यांमा के 301 बच्चों सहित कम से कम 718 नागरिकों ने पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर के राज्य में अवैध रूप से प्रवेश किया. मुख्य सचिव विनीत जोशी ने असम राइफल्स से जानना चाहा कि म्यांमा के नागरिकों को बिना यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश की अनुमति कैसे दी गई. उन्होंने असम राइफल्स को इन अवैध प्रवासियों को तुरंत देश से भेजने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

तेजपुर : मणिपुर सरकार ने पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर के राज्य में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले म्यांमा के 718 अवैध प्रवासियों को तुरंत देश से भेजने का निर्देश दिया. इनमें म्यांमा के 301 बच्चे भी शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत-म्यांमा सीमा पर तैनात सुरक्षा बल असम राइफल्स ने 22-23 जुलाई को चंदेल जिले में म्यांमा के नागरिकों के अवैध रूप से प्रवेश करने की सूचना दी थी. मुख्य सचिव विनीत जोशी ने असम राइफल्स से जानना चाहा कि म्यांमा के नागरिकों को बिना यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश की अनुमति कैसे दी गई.

जोशी ने एक बयान में कहा, "मुख्यालय 28 सेक्टर असम राइफल्स से रिपोर्ट मिली है कि 718 शरणार्थी भारत-म्यांमा सीमा को पार कर न्यू लाजांग के आम क्षेत्र में घुस आए हैं. म्यांमा के इन 718 नागरिकों में 209 पुरुष, 208 महिलाएं और 301 बच्चे शामिल हैं." इससे पहले, म्यांमा के 13 नागरिकों ने 22 जुलाई को लाजांग इलाके में प्रवेश किया था. बयान में कहा गया है कि 23 जुलाई को म्यांमा के कुल 230 नागरिक न्यू लाजांग में, 89 न्यू समताल में, 143 यांग्नोमफाई गांव में, 175 यांग्नोमफाई सॉ मिल में, 30 ऐवोमजंग में और 38 भोंससे में अवैध रूप से दाखिल हुए.

मणिपुर में म्यांमा के 718 नागरिकों का अवैध प्रवेश
मणिपुर में म्यांमा के 718 नागरिकों का अवैध प्रवेश

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, राज्य सरकार ने सीमा की सुरक्षा करने वाले असम राइफल्स को यात्रा दस्तावेज के बिना मणिपुर में म्यांमा के नागरिकों के प्रवेश को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया था. बयान के अनुसार, राज्य सरकार अवैध प्रवेश के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेती है, क्योंकि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इसके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव हो सकते हैं. सरकार ने चंदेल जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को अवैध प्रवासियों की वापसी की निगरानी करने और म्यांमा के सभी नागरिकों का बायोमेट्रिक डेटा और तस्वीरें रखने की सलाह दी है. मणिपुर म्यांमा के साथ 398 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. मणिपुर के कुकी समुदाय के साथ जातीय संबंध साझा करने वाले चिन समुदाय के लोग म्यांमा में रहते हैं.

पढ़ें : Manipur Effect : मिजोरम से मैतेई समुदाय का पहला जत्था मणिपुर रवाना

ईटीवी भारत में 11 जुलाई को खबर पब्लिश हुई थी कि चुराचांदपुर जिले में म्यांमा के आठ अवैध नागरिक इलाज करा रहे हैं. इस बारे में मणिपुर के चुराचांदपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से पुलिस अधिकारियों को सवाल भी किया गया था. इसके बाद चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक ने चांडाल जिले के पुलिस अधीक्षक को एक विशेष सूचना पत्र 28 जून भेजा था, जिसमें बताया गया था कि ये आठ लोग मणिपुर में प्रवेश कर गए और उनके प्रवेश संबंधी कौन से कागजात मौजूद हैं. 16 और 19 जून को बम विस्फोटों और गोलीबारी में इन आठ लोगों में से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.