ETV Bharat / bharat

बच्चों ने पढ़ने से मना किया तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी NEET 2023

author img

By

Published : May 7, 2023, 10:12 PM IST

Updated : May 15, 2023, 8:17 PM IST

अलीगढ़ जिले में एक 69 साल के वृद्ध ने नीट की परीक्षा दी है. परीक्षा सेंटर पर बुजुर्ग को देखकर सबसे भौचक रह गए. परीक्षा देने पहुंचे बुजर्ग ऑडिट अधिकारी के पद से रिटायर हैं.

Etv bharat
Etv bharat

69 साल के बुजुर्ग ने दी नीट की परीक्षा.

अलीगढ़ः ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि रिटायरमेंट के बाद वृद्ध होने पर पढ़ाई करने की इच्छा जागृत हो, लेकिन अलीगढ़ में रविवार को नीट की परीक्षा देने के लिए 69 साल के वृद्ध जब परीक्षा सेंटर पहुंचे तो लोग देखते ही रह गए. 69 साल की उम्र में भी मोहनलाल गोला का पढ़ने का जज्बा जारी है. गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर कॉलोनी में रहने वाले मोहनलाल गोला रविवार को आयोजित हुई नीट देने के लिए रेडिएंट स्टार स्कूल पहुंचे.

स्कूल से बाहर निकलने पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बुढ़ापे में भी इंसान पढ़ाई कर सकता है. मोहनलाल गोला ने बताया कि एम.ए. के बाद ऑडिट अधिकारी बने थे. वहीं, रिटायरमेंट के बाद साइंस स्ट्रीम से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की. हालांकि मोहनलाल गोला अलीगढ़ के बहुत पिछड़े इलाके दादों के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपना मकान गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर कॉलोनी में बनाया है. उन्होंने बताया कि नीट दी है. वहीं, अगस्त महीने में मोहनलाल 69 साल के पूरे हो जाएंगे. मोहनलाल के चार बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और तीन लड़की हैं. मोहनलाल बताते हैं कि बेटा नशेड़ी हो गया है.

उन्होंने बताया कि एमए उन्होंने गणित से किया है. रिटायरमेंट के बाद साइंस साइड से इंटर किया. मोहनलाल गोला ऑडिट अधिकारी से रिटायर हुए हैं. अब इस उम्र में पढ़ाई करने के सवाल पर मोहनलाल गोला ने बताया कि बुढ़ापे में बहुत सी जरूरतें पड़ती हैं. जैसे स्वास्थ्य जानकारी की जरूरत पड़ती है. बच्चों ने पढ़ने से मना कर दिया और मेरी बचपन से पढ़ने की आदत है. मोहनलाल गोला बताते हैं कि मेरी जेब में अगर पैसे होते हैं तो मैं किताब खरीद कर पढ़ता हूं. मेरा आधा घर पुस्तकालय बना हुआ है.

पढ़ेंः चंदौली के इरफान ने 82.72% अंक के साथ संस्कृत में किया यूपी टॉप

Last Updated : May 15, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.