ETV Bharat / bharat

कुत्ते के लिए चाहिए इंसाफ! 'सुल्तान' को न्याय न मिलने के कारण 600 लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, देश का पहला मामला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:52 PM IST

Boycott of voting for dog in Bhopal: भोपाल के मिसरोद में डॉग ट्रेनिग सेंटर में पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर बेरहमी से मार दिया गया. पालतू कुत्ता सुल्तान अपने मालिक निखिल जायसवाल को जान से प्यारा था. कुत्ते की मौत से निखिल जायसवाल गहरा धक्का लगा. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया लेकिन जमानत पर छोड़ भी दिया. कुत्ते को इंसाफ न मिलने के चलते भोपाल के 600 पशु प्रेमियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये देश का पहला मामला होगा जिसमें कुत्ते की निर्मम हत्या के बाद उसके दोषियों को सजा दिलाने पशु प्रेमी चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. पढ़िए भोपाल से ब्रजेंद्र पटेरिया की खास रिपोर्ट...

Boycott of votes for justice for dog
भोपाल में कुत्ते के लिए मतदान का बहिष्कार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशु प्रेमियों ने एक निर्णय लिया है और इस निर्णय को लेकर अन्य लोग भी उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं. दरसअल राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक डॉग ट्रेनिग सेंटर चलाने वाले तीन लोगों ने एक पालतू कुत्ते को बड़ी ही निर्मम तरीके से मार दिया था. जिसके बाद उन पर साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया गया था. प्रशासन द्वारा उन पर कोई सख्त कार्रवाई न होने के कारण भोपाल में अभी तक 600 लोगों ने यह निर्णय किया है कि जब तक उस बेजुबान को न्याय नहीं मिलता तब तक वह मतदान नहीं करेंगे.

Demand raised for justice for dog in Bhopal
600 पशुप्रेमियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किए

600 पशु प्रेमी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा: राजधानी के सैंकड़ो पशु प्रेमियों ने लिया ठान जब तक न्याय नहीं तब तक मतदान नहीं. जी हां, यह बिल्कुल सच है कि राजधानी की जनता ने यह निर्णय ले लिया है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वे मतदान नहीं करेंगे. अब तक लगभग 600 पशु प्रेमी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बन चुके हैं. आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क पर प्रदर्शन नहीं कर सकते. इसके चलते 600 पशुप्रेमियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर करके इसे सफल बनाया तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे.

कुत्ते की बेरहमी से हत्या: राजधानी के रहने वाले उमेश सोनी, दुष्यंत एवं अग्रणी शर्मा ने बताया कि ''पिछले महीने मिसरोद थाना क्षेत्र में कुछ डॉग ट्रेनरों द्वारा जो अवैध रूप से डॉग ट्रेनिंग सेंटर चला रहे थे एक पालतू कुत्ते को बड़ी बेराहमी से हत्या कर दी थी. उन लोगों ने चार-पांच दिन कुत्ते को भूखा और प्यासा रखा. फिर उसके बाद हथौड़े से उसके पैर तोड़ दिये ताकि वह अपना बचाव ना कर सके और उसे फांसी पर लटका कर मार दिया. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज हुई. लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. इससे समस्त देश और प्रदेश के पशु प्रेमी आहत हैं तथा आरोपियों को लगातार कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस हत्याकांड के साक्ष्य भी उपलब्ध हैं.''

Also Read:

कार्रवाई न होने के चलते लिया निर्णय: एक पशुप्रेमी ने बताया कि ''हम सभी पशु प्रेमियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक आवेदन जिला कलेक्टर, कमिश्नर, डीजीपी, मानव अधिकार आयोग, सहायक पुलिस आयुक्त के साथ साथ मिसरोद थाना सहित कई संबंधित विभागों में दिया है. जिस पर 600 पशु प्रेमियों ने उस पर हस्ताक्षर किए हैं.'' उन्होंने बताया कि ''हमने उस आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कारवाई करने का निवेदन किया है. क्योंकि जिस प्रकार विभत्स तरीके से उसने उस बेकसूर पशु की जान ली उसी प्रकार आने वाले समय में वो इंसानों के लिए भी खतरा हो सकता है.''

इंसाफ नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन: पशु प्रेमियों का कहना है कि ''ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के इंसानों के लिए कठोर दंड अति आवश्यक है. आने वाले समय में हम चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे तथा उग्र आंदोलन करेंगे. जिससे उस बेकसूर बेजुबान पशु जिसको बेरहमी से मार दिया गया न्याय मिल सके तथा इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और उनकी पुनरावृति ना हो.'' आने वाले विधानसभा चुनाव में जहां चुनाव आयोग लगातार प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मतदान हो. ऐसे में इन लोगों द्वारा लिये गए इस निर्णय पर अब सरकार क्या निर्णय लेती है, जनता का यह निर्णय चुनाव को कितना प्रभावित करता है, यह बात आने वाले समय में देखने योग्य होगी.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: भोपाल कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने इस पूरे मामले में बताया कि ''उन्होंने शिकायत मिलने के बाद इसमें अग्रिम कार्रवाई के लिए भोपाल नगर निगम को निर्देशित किया है कि इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए. पुलिस ने पहले ही पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.