ETV Bharat / bharat

राजौरी के स्कूल में गैस सिलेंडर लीक, चार लोग झुलसे

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 5:43 PM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने से चार लोग झुलस गए.

4 People Injured In Fire Incident Triggered By LPG Leakage In Govt School In Rajouri
राजौरी के स्कूल में गैस सिलेंडर लीक

राजौरी : राजौरी जिले के ड्रामन समोटे (Draman Samote in Rajouri district) के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से चार लोग झुलस गए.

देखिए वीडियो

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई, जिससे एक शिक्षिका, अब्दुल लतीफ की बेटी मरियम बेगम, शनाज़ अख्तर शौकत अली (रसोइया), ड्रामन के अब्दुल हमीद का बेटा शौकत अली, मोहम्मद इकबाल की पत्नी सलीमा अख्तर घायल हो गईं.

उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडी रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसी राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया. थाना प्रभारी बुधल मुस्तज अहमद (Budhal Mustaj Ahmed ) ने इस घटना में चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

पढ़ें- राजौरी गांव में 'संदिग्ध' व्यक्तियों ने वीडीसी सदस्यों पर की पत्थरबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.