ETV Bharat / bharat

भारत में फंसे 122 परिवार अटारी सीमा से पाकिस्तान भेजे गए

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 7:20 AM IST

कोरोना महामारी में हुए लाॅकडाउन के दौरान सैकड़ों पाकिस्तानी भारत में ही फंस गए थे, जिन्हें अटारी-बाघा सीमा से उनके मुल्क रवाना कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने दूतावास से निर्वासन के लिए आवेदन किया था और मंजूरी के बाद उन्हें वाघा सीमा से पड़ोसी देश भेजा जा रहा है.

pak
pak

अमृतसर : पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई नागरिक तालाबंदी के दौरान भारत में फंसे हुए थे और गुरुवार को वे अपने वतन पाकिस्तान चले गए. तालाबंदी के दौरान भारत में लगभग 122 परिवार फंसे हुए थे और उन्हें वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया. वे खुश होकर वापस लौट गए.

भारत में फंसे पाकिस्तानी युवक ने कहा कि उसका परिवार वहां था और वह वापस आकर खुश था. आज, अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से 122 पाकिस्तानी पाकिस्तान के लिए रवाना हुए. पाकिस्तानी परिवारों का कहना है कि वह किसी कारण से भारत आया थे, लेकिन वे कोरोना के कारण हुए तालाबंदी में फंस गए और आज उनका नाम सूची में दिखाई दिया.

अटारी सीमा से पाकिस्तान भेजे गए 122 परिवार

यह भी पढ़ें-श्रीलंका को भारत से कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक फ्री मिलीं

सभी का परिवार पाकिस्तान में है और आज वे अपने परिवार से मिलकर खुश हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि तालाबंदी में फंसे 122 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दूतावास को निर्वासित करने के लिए आवेदन किया था और उनके आवेदन को मंजूरी दे दी गई है और उन्हें वाघा सीमा के माध्यम से पड़ोसी देश भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.