ETV Bharat / bharat

गुजरात में बोरवेल में बच्ची के गिरने की घटना, 12घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:59 AM IST

3 year old girl falls into borewell trapped for nearly 12 hours now rescue op on
गुजरात में बोरवेल में बच्ची के गिरने की घटना, 12घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात के जामनगर में तीन साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना के मामले में 12 घंटे बाद भी उसे बचाने का अभियान जारी है.

जामनगर: जिले के तमाचान गांव में शनिवार सुबह एक बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिर गई. काफी खोजबीन के बाद बच्ची के बोरवेल में गिरने के बारे में पता चला. इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया. बाद में एनडीआरएफ की टीम को भी इसके लिए बुलाया गया. लेकिन 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली है. अभियान जारी है.

जानकारी के अनुसार तमाचान गांव के खेत में खुले बोरवेल में तीन साल की बच्ची फंस गई. दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया. बच्ची फिलहाल बोर के अंदर 20 फीट नीचे फंसी नजर आ रही है. रेस्क्यू टीम ने बच्ची के हाथ ढूंढे और ऑक्सीजन देना शुरू किया. इस अभियान में रोबोट की भी मदद ली जा रही है. वडोदरा से एनडीआरएफ की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

ये भी पढ़ें-वडोदरा में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को सकुशल निकाला

एनडीआरएफ के साथ सेना की टीम भी घटना स्थल पर है और राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. इसके अलावा पुलिस के जवान और आसपास के ग्रामीण बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. जेसीबी की मदद से बोरवेल के बगल में खुदाई शुरू हो गई है. यह घटना सुबह 9 बजे हुई. वहीं, देर रात बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन चला. बचा दें कि इससे पहले भी बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटना सामने आ चुकी है. इन घटनाओं के बाद लोगों से बोरवेल को जागरूक किया गया. लोगों से इसे ढक कर या बंद रखने के लिए कहा गया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाओं में बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन कई बार यह अभियान असफल भी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.