ETV Bharat / bharat

गोरख ठाकुर हत्याकांड: शहाबुद्दीन गैंग के 3 शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 10:50 AM IST

गोरख ठाकुर हत्याकांड.
गोरख ठाकुर हत्याकांड.

लखनऊ में 25 जून को बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने वाले 3 शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों शूटर बिहार के बाहुबली शाहबुद्दीन गैंग के बताए जा रहे हैं. इनके नाम मुन्ना, काशिफ व फैसल है.

लखनऊ: राजधानी में 25 जून को बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने वाले 3 शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों शूटर बिहार के बाहुबली शाहबुद्दीन गैंग के बताए जा रहे हैं. जहां ये लखनऊ में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इन तीनों शूटरों के नाम मुन्ना, काशिफ व फैसल है. इससे पहले वीरेंद्र ठाकुर की हत्या की साजिश रचने वाले बिट्टू जायसवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है.

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह के मुताबिक, उन्हें मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कैंट थाना अंतर्गत लोको तिराहे पर बिहार के बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के राइट हैंड रईस खान गैंग के 3 शूटर मौजूद है. उन्हें यह भी पता चला कि इन्ही शूटर्स ने 25 जून को वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या की थी. जिस पर घेराबंदी कर तीनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पैरों में गोली लगी है. प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए शूटर के नाम मुन्ना, काशिफ और फैसल है. जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

शहाबुद्दीन गैंग के है तीनों शूटर
बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन की मौत के बाद से उसका खास गुर्गा रईस खान गिरोह को ऑपरेट कर रहा है. वहीं, ठेकेदार गोरख उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में नामजद आरोपी फिरदौस रईस खान का ही खास शूटर है. रविवार को लखनऊ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए तीनों शूटर मुन्ना, काशिफ व फैसल भी शहाबुद्दीन गैंग के लिए ही काम करते थे. फिलहाल ये रईस खान के इशारों पर हत्याओं व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.

बिहार पुलिस की वर्दी में आये थे तीनों शूटर
25 जून को कैंट इलाके में वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या करने के लिए 4 शूटर बिहार नंबर की गाड़ी से आये थे. जिसमें दो शूटर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी व अन्य 2 शादी वर्दी में थे. जिसके बाद सकरी गली में स्थित गोरख के घर में घुस कर गार्ड समेत पूरे परिवार को कमरे में बंद कर गोरख के सिर में गोलियां दागकर हत्या कर दी थी.

लखनऊ के कैंट इलाके में प्रकाश नगर स्थित वीरेंद्र ठाकुर के घर के अंदर घुस कर 4 शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जांच में सामने आया था कि वीरेंद्र उर्फ गोरख की हत्या 9 mm पिस्टल से की गई थी. अमूमन बिहार के शूटर इसी पिस्टल का इस्तेमाल किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए करते है. हालांकि रविवार को मुठभेड़ के दौरान तीनों शूटर के पास से देशी कट्टे बरामद किए गए है. यानी की पुलिस को अब तक आलाकत्ल नहीं मिल पाया है.

बिट्टू व शूटर गिरफ्तार फिरदौस-प्रियंका है फरार
लखनऊ पुलिस ने वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में नामजद कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल को 18 जुलाई को दिलकुशा पिपराघाट के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. वहीं, अब 3 शूटर भी गिरफ्तार किए का चुके है. लेकिन अब तक इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड व शहाबुद्दीन गिरोह के शूटर फिरदौस पुलिस की पहुंच से दूर है. हालांकि फिरदौस के बाप सुहैल को पुलिस ने जब से बिहार से उठाया है. उसी के बाद से लगातार इस मामले में गिरफ्तारियां हो रही है. हालांकि फिरदौस के बारे में बताया जा रहा है कि वो प्रियंका के साथ नेपाल फरार हो गया है.

दरअसल, 25 जून 2022 को दिनदहाड़े कैंट थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में रहने वाले बिहार पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और बदमाशों के द्वारा उनकी पत्नी और दो बेटों को कमरों में बंद कर दिया गया है. वीरेंद्र की दूसरी पत्नी खुशबुन तारा ने बिहार के अपराधी फिरदौस, कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल व गोरख की पहली पत्नी प्रियंका को इस मामले में नामजद किया था.

इसे भी पढे़ं- यूपी में बिहार के मोस्टवांटेड वीरेंद्र ठाकुर का मर्डर, पुलिस की वर्दी में आए थे हत्यारे

Last Updated :Jul 24, 2022, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.