ETV Bharat / bharat

एक और कश्मीरी ने फतह की माउंट एवरेस्ट, विशेष लीग में नाम शामिल

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:53 PM IST

कश्मीर के 26 वर्षीय महफूज इलाही हाजम (Mahfooz Ilahi Hajam) ने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को सफलतापूर्वक फतह कर कश्मीरियों की विशेष लीग में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

महफूज इलाही हाजम
महफूज इलाही हाजम

श्रीनगर : अरु (पहलगाम) में जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स (JIM & WS) के एक नागरिक प्रशिक्षक महफूज इलाही हाजम (Mahfooz Ilahi Hajam) माउंट एवरेस्ट 8,849 मीटर (Mount Everest) को सफलतापूर्वक फतह कर कश्मीरियों की विशेष लीग (Elite League of Kashmiris) में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढे़ं : नेपाल में बाढ़, तीन भारतीय समेत 20 से ज्यादा लोग लापता

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के रहने वाले 26 वर्षीय हाजम ने बीती 1 जून को सुबह 6:20 बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की, जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है.

हाजम जेआईएमडब्ल्यूएस (JIMWS) पहलगाम के प्रिंसिपल कर्नल आईएस थापा के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा थे. टीम के अन्य सदस्यों में दीप शाही, अनिल चौधरी, इकबाल खान, चंदन नेगी और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट शामिल थे.

यह पहली बार नहीं है, जब किसी कश्मीरी ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है. इससे पहले रफीक मलिक एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाले पहले कश्मीरी बने थे.

ये भी पढे़ं : ऑनलाइन क्लास बनी मुसीबत, नेटवर्क की तलाश में बेटी को लेकर घूम रहा पिता

कर्नल सतीश शर्मा के नेतृत्व में पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर अभियान (NCC) टीम के साथ चढ़ाई करते हुए, रफीक 20 मई 2013 में अपनी टीम के सदस्यों रघु, रजत, कर्मा और संदीप के साथ शीर्ष पर पहुंचे थे. जिसके बाद कश्मीर के कई पुलिसकर्मियों ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.