ETV Bharat / bharat

इस सप्ताह इन 7 राशियों को मिलेगी करियर-बिजनेस में सफलता

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:06 AM IST

Weekly Rashifal : मेष राशि- इस सप्ताह आपकी इनकम-खर्चे में बढ़ोतरी होगी, फिर भी आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी. वृषभ- इस सप्ताह बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे. जानिए कैसा रहेगा आपका करियर-बिजनेस जानिए साप्ताहिक राशिफल में... 26 November 2023 Weekly Rashifal. 26th November 2023 . Weekly Rashifal 26 November 2023 . 26 November Panchang . dev diwali 2023

Weekly Rashifal 26 November 2023
साप्ताहिक राशिफल

हैदराबाद : मेष राशि Aries इस सप्ताह आपके इनकम में बढ़ोतरी होगी. खर्चे तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, लेकिन किसी प्रकार की फिजूल की बातों से दूर रहें. किसी से भी कोई ऐसी बात न करें, जिससे ऑफिस में आपकी स्थिति न बिगड़े या आपको मानहानि का सामना करना पड़े. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा और आप सफलता की सीढ़ियां चलेंगे. स्टूडेंट्स की बात करें, तो अभी आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत होगी. किसी मेंटर से मिलकर आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी स्थिति बेहतर नजर आ रही है. हालांकि, अपने खानपान पर ध्यान जरूर दें. यात्रा के लिए सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा.

वृषभ

Taurus इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे और काफी भागदौड़ भी रहेगी. बिजनेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह अपनी मेहनत के जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. आपके पार्टनर भी मन लगाकर मेहनत करेंगे, जिससे आपका बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो करेगा. स्टूडेंट्स की बात करें, तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर होना होगा. किसी बुद्धिमान व्यक्ति के निर्देशन में पढ़ाई करने से आपको सफलता मिलेगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन उत्तम रहेंगे.

मिथुन

Gemini यह सप्ताह आपके लिए खर्चे लेकर आएगा. कई सारे खर्चे आपका ध्यान खींचेंगे, जिससे इनकम में कमी महसूस हो सकती है. हालांकि इनकम कम तो नहीं होगी, लेकिन खर्चों की वजह से आपको कम नजर आएगी. भाग्य की सहायता से काम में भी सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा. बिजनेस में खर्चों का योग बढ़ेगा. स्टूडेंट्स की बात करें , तो अभी उन्हें पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ सकता है. घर से दूर रहकर कंपटीशन की तैयारी कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह के मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कर्क

Cancer इस सप्ताह की शुरुआत में अचानक इनकम मिलने से आप के मन में हर्ष की भावना रहेगी. कहीं से रुका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है. लॉटरी या शेयर मार्केट से भी अच्छे बेनिफिट के योग बनेंगे. गवर्नमेंट सेक्टर भी आपको पैसा मिल सकता है. बिजनेस पार्टनरशिप में जबरदस्त सफलता मिलेगी, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आप कुछ नया काम भी आजमा सकते हैं. निवेश करने के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के जीवन से तनाव दूर भागेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. अपने बेहतर परफॉर्मेंस से आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. कुछ समस्याओं के बावजूद वे काफी अच्छी ट्रिक पकड़ पाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें , तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. अपने खानपान का ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

सिंह

Leo यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अच्छे बेनिफिट देखने को मिलेंगे. हो सकता है कि इस सप्ताह आपको कोई बड़ा इंसेंटिव मिल जाए. बिजनेस कर रहे लोगों को किसी ऐसे व्यक्ति पर डिपेंड होना पड़ेगा, जो ज्यादा रिलाएबल नहीं होगा, इसलिए सतर्क रहें. स्टूडेंट्स की बात करें, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत बेहतर रहेगी. पेट में खराबी हो सकती है, थोड़ा ध्यान रखें. स्किन एलर्जी या ब्लड प्रेशर की शिकायत भी आपको परेशान कर सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

कन्या

Virgo यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल है. आप अपनी मेहनत से लगे रहिए. आपको ईमानदारी का भी फल मिलेगा. बिजनेस के लिए समय अच्छा रहेगा. आप कुछ नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर प्रोत्साहित होंगे. स्टूडेंट्स की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में ध्यान देना होगा. आपको कुछ नई बुक्स खरीदनी होगी, इससे आपको फायदा होगा. आप पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. हालांकि, कोई बड़ी समस्या नहीं नजर आती. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

तुला

Libra इस सप्ताह बिजनेस कर रहे लोगों को मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही कोई बड़ा प्रॉफिट आपके हाथ लगने वाला है. यह चाहे आपके बिजनेस के जरिए मिले या आपके जीवनसाथी के, लेकिन आप इस समय का पूरा फायदा उठाएंगे. आपकी इनकम में वृद्धि होगी. खर्चे तो रहेंगे, लेकिन इनकम बढ़ने से आपको कोई समस्या नहीं होगी. नौकरी के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके प्रयास सफल होंगे और उनसे आपको मजबूती मिलेगी.

वृश्चिक

Scorpio इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. आपकी इनकम भी सामान्य रहेगी. आप आगे यह सोचेंगे कि किस प्रकार अपनी इनकम को बढ़ाया जाए. यदि आप किसी से कर्ज लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर होगा. अगर बैंक लोन भी ले रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाएं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है. आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा, जबकि बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ बड़े लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो आपके बिजनेस में सपोर्ट कर सकते हैं. अभी संपत्ति से जुड़ा मामला आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई में थोड़ी रुकावट महसूस होगी, इसका ध्यान रखें. इसके लिए आपको अपने परिवार के किसी बड़े व्यक्ति से सपोर्ट लेने की जरुरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी आपको तनाव से बचना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन ही अच्छे हैं.

धनु

Sagittarius यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अपनी काबिलियत को साबित करने वाला होगा. वहीं बिजनेस कर रहे लोगों को काफी मेहनत करने के बाद भी उसके उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाएंगे. विरोधियों से सतर्क रहें. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. हालांकि अभी आपको अपनी मेहनत के उचितपरिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी. अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दिन ही अच्छे हैं.

मकर

Capricorn इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में दिमाग लगाना होगा, क्योंकि काफी समय से उन्हें लग रहा है कि वह अपने काम को और भी बेहतर कर सकते हैं, मगर कर नहीं पा रहे, क्योंकि उनका मन कहीं और है. बिजनेस कर रहे लोग इस समय का पूरा फायदा उठाएंगे. यात्रा से लाभ होगा और बिजनेस में प्रॉफिट होगा. स्टूडेंट्स की बात करें तो अभी आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे, लेकिन कई सारी चीजें आपका ध्यान भटकाएंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे अच्छी है.

कुंभ

Aquarius इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें अपने काम से संतुष्टि महसूस होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिल सकता है. स्टूडेंट्स की बात करें, तो अभी उनकी परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलेगा. आपकी कठिन मेहनत सफल होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत सामान्य रहेगी. कोई छोटी-मोटी समस्या हो, तो उसका ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत से मध्य तक का समय अच्छा है.

मीन

Pisces यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय परेशानी भरा हो सकता है. आपको अपने काम के अनुपात में अच्छा लाभ होता महसूस नहीं होगा, इसलिए आप थोड़े उदास हो सकते हैं, लेकिन शांति और धैर्य के साथ काम करना आपके लिए अच्छा होगा. अभी आपकी आय भी अच्छी होगी. व्यापारियों को अपने काम से लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई को एंजॉय करेंगे जिसके आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

Last Updated : Nov 28, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.