ETV Bharat / bharat

WB Governor On Ragging: प. बंगाल गवर्नर ने विश्वविद्यालय परिसरों में रैगिंग की रोकथाम की प्रौद्योगिकी पर इसरो से संपर्क किया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 12:46 PM IST

पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों रैगिंग से परेशान एक छात्र के खुदकुशी करने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने प्रौधोगिकी का सहारा लेने के लिए इसरो को पत्र लिखा है. बोस इस समस्या से निपटने के लिए अन्य के साथ भी संपर्क किया.

WB Governor approaches ISRO
wb governor

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कॉलेज और विश्वद्यालय परिसरों में रैगिंग के खतरे से निपटने के लिए एक उचित प्रौद्योगिकीय समाधान निकालने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से संपर्क किया. राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इस माह जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद स्नातक के प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत हो गई थी. इससे पश्चिम बंगाल में आक्रोश फैल गया था.

राजभवन की बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, "पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी. वी. आनंद बोस ने विश्वविद्यालय परिसरों में रैगिंग के खतरे को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और इन्हें खत्म करने के उद्देश्य से उचित प्रौद्योगिकी की पहचान के लिए इसरो के अध्यक्ष से संपर्क किया है." राज्यपाल ने विज्ञप्ति में कहा, "वे वीडियो विश्लेषण, स्वचालित लक्ष्य पहचान से छवि मिलान और रिमोट सेंसिंग जैसे कई स्रोतों का उपयोग कर एक उपयुक्त प्रौद्योगिकीय समाधान विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं" बोस ने इस मुद्दे पर हैदराबाद स्थित एक कंपनी के साथ भी चर्चा की है.

पढ़ें : Jadavpur University का पूर्व छात्र चला रहा था रैगिंग सेल, बात नहीं मानने पर छात्रों को करता था प्रताड़ित

गौरतलब है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की अपने हॉस्टल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल में अक्रोश फैल गया था और ममता बनर्जी ने पीडित परिवार से फोन पर बात भी की थी. परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस द्वारा 13 लोगो को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. जांच में पता चला की रैगिंग के इस गैंग को सौरभ चौधरी कई छात्रों के साथ मिलकर चलाता था. उसकी विश्विधालय के सभी गार्ड से भी अच्छी जान पहचान थी.

( पीटीआई भाषा )

Last Updated : Aug 25, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.