ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः मूसलाधार बारिश से मकान पर गिरा पेड़, 2 की मौत, 7 घायल

author img

By

Published : May 21, 2021, 2:18 PM IST

बागेश्वर सातरतबे गुनाकोट में भारी बारिश के चलते एक मकान पर पेड़ गिर गया. घटना में मकान में रह रहे 9 लोग घायल हो गए. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई.

मकान पर गिरा पेड़
मकान पर गिरा पेड़

बागेश्वर: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बागेश्वर सातरतबे गुनाकोट में भारी बारिश के चलते एक मकान के ऊपर पेड़ गिर गया. घटना में मकान में रह रहे 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 7 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मकान पर गिरा पेड़

मिली जानकारी के अनुसार सातरतबे गुनाकोट मे भारी बारिश के चलते अल सुबह 3 बजे एक मकान मे पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए. पेड़ गिरने से मकान जमीदोंज हो गया. तहसील प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया.

पढ़ें: जामिया के शोधार्थी को मिला बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट

वहीं, अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों को रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद जिला प्रशासन की टीम भी 108 के साथ मौके पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों ने सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया था.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अल सुबह 3 बजे जिला कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि तहसील बागेश्वर के ग्राम पंचायत गुनाकोट में कैलाश राम के मकान में पेड़ गिर गया है. जिससे परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर शीघ्र ही एंबुलेंस के साथ चिकित्सा टीम और एसडीआरएफ के जवान व राहत बचाव दल गांव भेजा गया. जहां ग्रामीणों की मदद से मकान में रह रहे परिवार के सभी 9 लोगों को निकालकर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा है.

मकान पर गिरा पेड़
मकान पर गिरा पेड़

यह भी पढ़ेंः बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ICMR से कहा- कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज संबंधी प्रोटोकॉल करें शेयर

मृतकों की पहचान कैलाश राम की पत्नी गीता देवी (45) और गणेश राम का बेटा आदित्य (10) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में कैलाश राम (54), पूरण कुमार (31), मनोज कुमार (20), निर्मला देवी (35), रेनू देवी (26), अशोक कुमार (42) और मोहन राम (80) शामिल हैं.

इनमें से अशोक कुमार व मोहन राम हरियाणा के झिरना गांव में रहते हैं. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण इन दिनों वह अपने मूल गांव आए हुए हैं.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए. विधायक चंदन राम दास ने जिलाधकारी को फोन कर तत्काल प्रभावित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.