ETV Bharat / bharat

19 वर्षीय ब्रेन डेड छात्र ने बचाई 5 लोगों की जान, अस्पताल ने परिवार को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:50 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई के एक परिवार ने बेटे के हादसे का शिकार होने के बाद उसका ब्रेन डेड होने पर उसके अंगदान का निर्णय लिया, जिसके कारण 5 लोगों की जान बचाई जा सकी. अस्पताल ने लड़के के परिवार को सम्मानित किया.

9 year old brain dead student saves five lives chennai
19 वर्षीय ब्रेन डेड छात्र बची 5 लोगों की जान चेन्नई

चेन्नई: तमिलनाडु के एक परिवार के मानवीय निर्णय ने 5 लोगों की जान बचा ली. इस परिवार ने एक्सीडेंट के बाद बेटे का ब्रेन डेड होने और डॉक्टरों के अनुरोध पर उसके आंतरिक अंगों को दान करने का निर्णय लिया, जिसकी मदद से डॉक्टरों ने 5 लोगों का जीवन बचाया. इस कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को परिवार को सम्मानित किया.

19 वर्षीय ब्रेन डेड छात्र के कारण बची 5 लोगों की जान

दरअसल, यहां के पश्चिम माम्बलम के 19 वर्षीय कार्तिक राजा नाम का छात्र बीते 4 जुलाई को हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोटे आई थी. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन आगे के इलाज के उसे क्रोमपेट के रेला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान कार्तिक का ब्रेन डेड हो जाने पर डॉक्टरों ने परिवार से अनुरोध किया कि उनके बेटे के सभी आंतरिक अंग सही से काम कर रहे हैं और अगर वह चाहें तो उसके अंग दान का निर्णय ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान का सुनील ब्रेन डेड होने बाद 4 लोगों को दे गया नई जिंदगी

इसके बाद परिवार ने कठिन निर्णय लेते हुए इसके लिए हामी भर दी और सभी प्रक्रियाओं के साथ सरकारी अनुमोदन मिलने के बाद लड़के का अंगदान संभव हो पाया. इसकी मदद से कुल 5 लोगों का जीवन बचाया गया. परिवार के इस नेक कार्य के लिए रेला हॉस्पिटल और तमिलनाडु अंग प्रत्यारोपण आयोग 'ट्रांस्टोन' की तरफ से कार्तिक के परिवारजनों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्तिक की बहन ज्योति ने कहा कि मुझे अपने भाई पर नाज है कि उसके कारण इतने सारे लोगों की जान बच सकी. वहीं डॉक्टर गांधीमती ने कहा कि हम इस परिवार के आभारी हैं और ये सभी लोग समाज के लिए हीरो हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.