ETV Bharat / bharat

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक हुई संपन्न- विदेश मंत्रालय

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:25 PM IST

भारत चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्दो में चीनी पक्ष में आयोजित की गई थी. दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया और शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द काम करने के लिए खुलकर और गहन चर्चा की.

Foreign Ministry said on India China Corps Commander meeting
भारत चीन कोर कंमाडर बैठक पर बोला विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: भारत चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्दो में चीनी पक्ष में आयोजित की गई थी. दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया और शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द काम करने के लिए खुलकर और गहन चर्चा की. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

  • 17th round of India-China core commander level meeting was held at Chushul Moldo on the Chinese side on Dec 20. Two sides exchanged views along the LAC in western sector & held frank & in-depth discussions to work on the remaining issues at the earliest: MEA spox pic.twitter.com/45AkPkZ5SG

    — ANI (@ANI) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर काम करने पर सहमत हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.