ETV Bharat / bharat

नोएडा में 14वीं मंजिल से गिरकर 10वीं के छात्र की मौत, हत्या है या आत्महत्या?, पुलिस जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 5:36 PM IST

नोएडा के केपटाउन सोसायटी में एक 15 साल के किशोर के संदिग्ध अवस्था में गिरकर मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र सोसायटी के 14वें फ्लोर की बालकानी से गिरा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

d
ed

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-74 स्थित केपटाउन हाउसिंग सोसायटी के 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से गिरकर 15 वर्षीय किशोर की रविवार को मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोर ने कूदा है या गिरा है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है.

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले गुरुशरण सिंह केपटाउन हाउसिंग सोसायटी की 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते थे. कोरोना काल में उनकी मौत हो गई थी. परिवार के पीछे उनकी पत्नी, सास, बेटी और बेटा रहते थे. रविवार को 15 वर्षीय बेटा अंगद संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन सिक्योरिटी गार्डों की मदद से नजदीक के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अंगद सेक्टर-62 स्थित एक स्कूल में दसवीं का छात्र था. हादसे की सूचना मिलने के बाद उसके स्कूल के साथी भी सोसाइटी पहुंचे.

पुलिस के मुताबिक, मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक आत्महत्या संबंधी कोई ठोस कारण निकल कर सामने नहीं आया है. आशंका जताई जा रही है कि किशोर ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया हो. जिस समय हादसा हुआ फ्लैट में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं, पुलिस कई अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जाच कर रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडाः युवक ने की पंखे से लटककर आत्महत्या, शराब पीने का था आदी

ये भी पढ़ें : नोएडा: सांवले रंग से परेशान छात्र ने की आत्महत्या! जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.