ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 10 फीसदी मुस्लिम आबादी ने बीजेपी को वोट दिया: कुंवर बासित अली

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:45 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की जीत पर खुशी मनाते मुस्लिम
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की जीत पर खुशी मनाते मुस्लिम

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 में जब बीजेपी चुनाव मैदान में थी तो उसने 'सबके विकास' का नारा दिया था, जिस पर उत्तर प्रदेश की जनता ने भरोसा किया और पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जीत का परचम फहराया है. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए राज्य की सत्ता पर दोबारा कब्जा किया. वहीं, विपक्षी पार्टियों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली से विशेष बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि कितने प्रतिशत मुस्लिम आबादी ने भाजपा को वोट दिया और उनकी समस्याएं क्या थीं.

बासित अली ने ईटीवी भारत को बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की 10 फीसदी मुस्लिम आबादी ने बीजेपी को वोट दिया. उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा और राशन वितरण इसके मुख्य वजह रही हैं.

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली

बासित अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का दूसरा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 35 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सत्ता में वापसी की है.

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2017 में जब बीजेपी चुनाव मैदान में थी तो उसने 'सबके विकास' का नारा दिया था, जिस पर उत्तर प्रदेश की जनता ने भरोसा किया और पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया. जिसमें मुस्लिम महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही.

पढ़ें: युवाओं के रोल मॉडल बने योगी आदित्यनाथ, बाजार में योगी कुंडल का बढ़ा क्रेज

बता दें, मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे. जिसमें भारी भीड़ जुटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.