ETV Bharat / assembly-elections

गुजरात चुनाव 2022: वोट डालें और बूथ पर पशुओं की मुफ्त में जांच करायें

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 1:32 PM IST

जिले भर में 10 बूथों के 100 मीटर के दायरे के बाहर सुविधाएं स्थापित की गई है. मतदाताओं की चिकित्सा जांच के लिए पांच और जानवरों के लिए पांच. जूनागढ़ के कलेक्टर रचित राज ने बताया कि मतदान करने आने वाले सभी लोग स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Gujarat Election 2022: Cast your vote and get free animal testing at the booth
गुजरात चुनाव 2022: वोट डालें और बूथ पर पशुओं की मुफ्त में जांच करायें

जूनागढ़: मतदान को बढ़ावा देने के लिए जूनागढ़ जिला प्रशासन न केवल मतदान के लिए आने वालों बल्कि उनके पालतू जानवरों के लिए भी चयनित बूथों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की है. जूनागढ़ जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. जिले भर में 10 बूथों के 100 मीटर के दायरे के बाहर सुविधाएं स्थापित की गई है. मतदाताओं की चिकित्सा जांच के लिए पांच और जानवरों के लिए पांच. जूनागढ़ के कलेक्टर रचित राज ने बताया कि मतदान करने आने वाले सभी लोग स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

गुजरात चुनाव 2022

सभी आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं. दवाएं भी दी जा रही हैं. जूनागढ़ एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है और अधिकांश लोग पशुपालन पर निर्भर हैं. वे अपने पशुओं को ला रहे हैं उनकी जांच उस समय की जा रही है जब मालिक वोट देने जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर जानवरों को भी टीके दिए जाएंगे. जिला प्रशासन के इस पहल की भारत के चुनाव आयोग ने सराहना की है. जूनागढ़ जिले में कुल 1,346 बूथ हैं.

पिछले दो विधानसभा चुनावों में जिले में मतदान प्रतिशत औसत रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2012 में मतदान 67% था जो 2017 में घटकर 62% हो गया. इस वर्ष प्रशासन ने कम से कम 82 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है. मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन सभी बूथों की पहचान की गई है जहां मतदान प्रतिशत कम था. जिले में कुल 12.72 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.

Last Updated :Dec 1, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.