नारायणपुर में ढाई देवी परिक्रमा के साथ शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला

By

Published : Feb 23, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

thumbnail

सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेले की शुरुआत हो गई (World famous Mata Mavli mela started in Narayanpur) है. बुधवार को बखरूपारा में ढाई देवी परिक्रमा के बाद विश्व प्रसिद्ध माता मावली मड़ई का आगाज हुआ. जिसमें प्राचीन संस्कृति और भव्यता को बढाए जाने का संकल्प लिया गया. इस मेले की खासियत देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैली हुई है. अबूझमाड़ सहित दूरस्थ अंचल के गांव में निवासरत आदिवासी ग्रामीणों को माता मावली मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मेले में दूरस्थ अंचल के ग्रामीण शिरकत कर अपने लिए रोजमर्रा के सामानों सहित साल भर के लिए लगने वाले आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूरी कर लेते हैं. यहाँ पहुंचे लोगों ने पारम्परिक ढंग से मेले में आये देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की. यह मेला आधुनिकता के दौर में अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को बनाए हुए है. माता मावली मेला से बस्तर और क्षेत्रीय लोक कला और संस्कृति जनता को देखने मिलेगी और आज के युवाओं को संस्कृति के बारे में जानने और उनसे जुड़ने का अवसर मिलेगा. यह मेला रविवार 27 फरवरी तक चलेगा. हर दिन यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.