कोरबा: मोरगा में प्रकृति प्रेम का महापर्व कर्मा महोत्सव का हुआ समापन

By

Published : Oct 9, 2022, 5:15 PM IST

thumbnail

कोरबा: आदिवासी समुदाय का प्रसिद्ध करमा पर्व शनिवार को पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम मोरगा में काफी धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में मांदर की थाप और सुमधुर करमा गीतों ने लोगों का मन मोह लिया. क्षेत्र के करमा नृतक समूह ने आयोजन में हिस्सा लिया. करमा नृतक समूह ने आकर्षक परिधान में नृत्य कर छत्तीसगढ़ के करमा नृत्य की संस्कृति और परंपरा को जीवंत कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी कर्मा पर्व में जमकर नाचे और मांदर भी बजाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "किसी भी समाज की भाषा, बोली, कला, संस्कृति, परंपरा उसकी असली पहचान होती है. किसी भी आयोजन के माध्यम से उस समाज के कला, संस्कृति की पहचान बढ़ती है. समाज को अपने पहचान हमेशा बनाए रखना चाहिए." मोरगा नेहरू स्मारक उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस बार भी संयुक्त तत्वावधान में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने एक साथ करमा नृत्य किया. कार्यक्रम में अलग अलग गांव की महिलाओं और युवतियों ने रंगारंग करमा नृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव में समां बांध दिया. Karma Festival concludes in Morga korba

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.