कांकेर कलेक्टर के बारे में सीएम से क्यों बोली महिला, बेचारे की कोई गलती नहीं ?

By

Published : Jun 5, 2022, 8:52 PM IST

thumbnail

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. इस दौरे के दौरान वह अभी कांकेर में हैं. कांकेर के बादल गांव में सीएम भूपेश बघेल ने जनचौपाल लगाई. इस जनचौपाल में सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel Janchaupal in Badal village of Kanker) ने लोगों से सीधा संवाद किया. संवाद के दौरान नरहरपुर की महिला ने मुख्यमंत्री से जमीन राजसात को वापस दिलाने की फरियाद लगाई. महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी जमीन में साल का एक पेड़ था जिसे पड़ोसी ने काट दिया. साल का पेड़ काटने के चलते साल की लकड़ी राजसात हो गई जिसे वापस दिला देने के लिए मैने जनदर्शन में भी शिकायत की है. इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार (Kanker collector Chandan Kumar) से बस पूछा कि क्यों कलेक्टर साहब. जिसके बाद महिला ने भावुक होकर कहा कि "बेचारा के कोई गलती नहीं है" महिला की बात सुनते ही सीएम बघेल, तमाम अधिकारी और लोग हंसने लगे. जनचौपाल में सभी लोग ठहाका लगाने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.