Protest Against Sand Mafia: कुरूद में रेत माफियाओं के खिलाफ युवाओं का हल्लाबोल

By

Published : Jun 15, 2023, 9:44 PM IST

thumbnail

धमतरी: कुरूद ब्लॉक के युवा गुरुवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन की शिकायत की. इसके साथ ही युवाओं ने अवैध रेत उत्खनन रोकने पर रेत माफिया की ओर से की गई फर्जी एफआईआर की भी शिकायत की. 

युवाओं की है ये मांग: शिकायत करने पहुंचे दिवाकर चंद्राकर ने बताया कि "कुरूद के ग्राम गुदगुदा और चारभाठा में हो रहे अवैध उत्खनन को उजागर कर भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास उन्होंने किया. लेकिन उनके प्रयासों से झल्ला कर रेत माफिया अपने आदमियों को भेजकर डराया धमकाया और गाली गलौज भी किया. इसके साथ ही कुरूद थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. हम प्रशासन से मामले के निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं."
 

ये कह रहा प्रशासन: वहीं इस मामले में एडीएम चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि "प्रशासन की ओर से अवैध रेत खनन को रोकने के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है. जिनके द्वारा शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर कार्रवाई की जाती है. अवैध रेत खनन में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट को भी जब्त किया जाता है."

धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें सुनने को मिलती ही रहती हैं. इसके साथ ही रेत माफियाओं की गुंडागर्दी किसी से छुपी नहीं है. एक बार फिर धमतरी के कुरूद ब्लाक के युवा बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है. युवाओं ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.