आजादी का अमृत महोत्सव: भिलाई में बूस्टर डोज व्यवस्था का यूनिसेफ ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 31, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

thumbnail

आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य (Aazadi ka amrit mahotsaw) में केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज की व्यवस्था की है, जिसका लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं. भिलाई में भी अनेक जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा (UNICEF inspected the booster dose system in Bhilai) है, जिसके निरीक्षण के लिए आज यूनिसेफ के अधिकारी भिलाई पहुंचे. उन्होंने अनेक केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से भी चर्चा की. इस विषय में यूनिसेफ के राज्य सलाहकार अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि लोगों की सहभागिता से किस तरह बेहतर तरीके से टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. साथ ही यूनिसेफ अनेक माध्यमों से टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ बूस्टर का मुफ्त टीकाकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.