terror of elephants in Koriya: कोरिया वन मंडल में फिर दो हाथियों की दस्तक

By

Published : Mar 11, 2023, 8:38 AM IST

thumbnail

कोरिया: जिले के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर मे एक बार फिर दो हाथियों के दल ने दस्तक दी है. हाथियों के वजह से ग्रामीण डरे हुए हैं. दो हाथी होने के कारण इस पर विभाग भी हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है. तोकि कोई जनहानि ना हो सके.जिले के वन मंडल बैकुंठपुर अंतर्गत आनन्दपुर,कटगोड़ी, उसनापारा में दो हाथियों को रात आमद हुई है. जो लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथीयों से दूर रहने की हिदायत भी दी है.

ग्रामीण उत्सुकता में पहुंच रहे जंगल: हाथियों का दल मरवाही वन मण्डल से विचरण करते हुए कोरिया वन मंडल पहुंच गया है. खड़गवां वन परिक्षेत्र स्थित कोड़ा बीट के ग्रामीण दहशत में हैं. लेकिन वे हाथियों को देखने के लिए उत्सुकता के कारण जंगल में जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार ये हाथी जंगल में हाथियों के झुंड से भटक गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.