Durg bhilai news : सुपेला थाने को मिली नन्ही प्रभारी, कुर्सी संभालते ही एक्शन में आई नजर

By

Published : Nov 14, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

thumbnail

भिलाई :सुपेला थाने में बच्चों के सम्मान और आत्मविश्वास में इजाफे के लिए एक अनूठी पहल की गई. बाल दिवस के मौके पर (occasion of Children Day )कक्षा चौथी की छात्रा सृष्टि वर्मा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया (Supela police station got little incharge) गया. पुलिस की खाकी वर्दी में थाना पहुंची सृष्टि का भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेजा और टीआई दुर्गेश शर्मा ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. आर्य नगर कोहका निवासी सृष्टि वर्मा को एक दिन के लिए सुपेला थाना पर पुलिस महकमे की ओर से प्रभार सौंपा गया. थाना प्रभारी की कुर्सी पर खाकी वर्दी में बैठी सृष्टि को देखकर मौके पर मौजूद सरकारी स्कूल के बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था . थाना प्रभारी के रूप में सृष्टि वर्मा ने थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें दी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी ली. नन्हीं थाना प्रभारी ने सुपेला थाना का भी निरीक्षण किया. कानून व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों को लेकर स्टार से चर्चा की स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट कर मुंह मीठा कराया गया. थाना प्रभारी बनी राधिका वर्मा मैत्री विहार स्शिवा पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा हैं.Durg bhilai news

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.