Villagers Threaten To Boycott Elections : ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, जिला प्रशासन से लगाई गुहार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2023, 7:50 PM IST

thumbnail

राजनांदगांव : जिले के घुमका ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहेराभांठा के ग्रामीणों ने कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए पंचायत ने गांव के एक जगह पर प्रस्ताव कर काम शुरु करवाया था. लेकिन अब गांव के कुछ लोग टंकी निर्माण वाली जगह को अवैध बताकर काम पूरा नहीं होने दे रहे हैं. जिसके कारण गांव के लोगों को बीते 6 महीनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आपको बता दें जिस जगह पर टंकी का निर्माण हो रहा है. उसी जगह पर पहले बोर करके ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी.लेकिन बोर वाली जगह पर भी कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.जिससे बोर का इस्तेमाल ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं.  सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने इस समस्या का हल जल्दी नहीं निकाला तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. समस्या का निराकरण नहीं करने पर ग्रामीणों ने उग्र आदोंलन की चेतावनी दी है.वहीं जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है. तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर जल्द समस्या का निराकरण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.