सूरजपुर में कोयला खदान हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

By

Published : Dec 18, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

thumbnail

एसईसीएल भटगांव के जरही में इंटर सब एरिया फर्स्ट एड प्रतियोगिता का आयोजन (Mock drill competition organized in Surajpur) किया गया. जहां स्टेडियम ग्राउंड में भूमिगत कोयला खदान का डेमो बनाकर मॉक ड्रिल कम्पीटिशन कराया गया है. इसमें क्षेत्र के चार सब एरिया की टीम शामिल हुई, जिन्हें मार्च पास्ट, कॉमन ड्रिल, स्ट्रेचर ड्रिल और मेडिकल वाईवा से प्रतियोगी गुजरे. जिनके आधार पर टीमों को निर्णायक मंडल पॉइंट देंगे और विजेता टीम को इंटर एरिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा. श्रमिक संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि "कोल कम्पनी की फर्स्ट एड टीम की खदानों से लेकर सामाजिक क्षेत्र में भी अहम भूमिका रहती है. जहां दुर्घटनाओं में आहत लोगों के लिए यह टीम बेहतर काम करती है. ऐसे में इस कम्पीटिशन के द्वारा इन टीमों का मॉक ड्रिल एक्सरसाइज भी होता है. सूरजपुर जिले में लगभग 8 खदानें हैं, जिसमें से ज्यादातर अंडर ग्राउंड खदान हैं, जिसके अंदर मजदूर जाकर काम करते हैं. खदानों के अंदर दुर्घटनाएं होती रहती है. जिसके मद्देनजर रेस्क्यू टीम का गठन किया गया है. साल में एक बार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. जिससे प्रशिक्षित लोगों का अभ्यास भी हो जाता है (preparation for coal mine accidents) और कंपटीशन में विजेता की भी घोषणा हो जाती है." Surajpur latest news

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.