Bharatpur Illegal Sand Mining: एमसीबी में रेत माफिया निडर, धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन

By

Published : Jul 3, 2023, 11:05 PM IST

thumbnail

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया रेत उत्खनन कर रहे हैं. दरअसल, यहां रेत माफिया 15 दिनों से पोकलेन मशीन लगाकर सरहदी गोपद नदी का सीना छलनी करते हुए अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर रहे हैं. यहां से रेत उत्खनन कर रेत माफिया मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं. जिसकी शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और दो हाईवा जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि एमसीबी के विकासखंड भरतपुर के सीमावर्ती गोपद नदी में रेत माफिया खुलेआम बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन को नदी में उतारकर रेत उत्खनन का कार्य कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करने पर रेत माफिया ग्रामीणों को धमकाते भी हैं. ऐसा करके रेत माफिया स्थानीय लोगों में दहशत भर रहे हैं, ताकि कोई उनके खिलाफ आवज न उठाए. लेकिन इस बार प्रशासन ने कार्रवाई की है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.