Bike Stunt In Dhamtari:धमतरी में बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, देखिए कैसे जानलेवा बनी स्टंटबाजी

By

Published : Jul 3, 2023, 9:02 PM IST

thumbnail

धमतरी: धमतरी में बाइक पर स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, धमतरी जिले के बिरझेर थाना क्षेत्र के कोडेबोड गांव के पास एनएच 30 पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की वजह स्टंटबाजी बनी है. बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर स्टंट कर रहे थे. तभी उनका कंट्रोल बाइक से खो गया. जिसके बाद सड़क किनारे पोल से वह टकरा गए. इस हादसे में दोनों बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है. 

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल युवकों का इलाज चल रहा है. ये युवक रायपुर के ही रहने वाले है, जो अपने रिश्तेदार के घर केरेगांव गए थे. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है कि कहीं युवक नशे में स्टंटबाजी तो नहीं कर रहे थे. बता दें कि ये युवक हेलमेट नहीं लगाए थे. इनके सिर पर गंभीर चोटें आई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे बाइक पर स्टंट करने से आज इनकी स्थिति जानलेवा हो गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.