Podla Uruskna Program in Kanker: कांकेर में शहीदों का सम्मान, 10 दिन में रोपे गए 5 हजार पौधे

By

Published : Aug 9, 2023, 6:29 PM IST

thumbnail

कांकेर: पुलिस विभाग की ओर से शहीदों के सम्मान में 28 जुलाई से चल रहे पोदला उरस्कना कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. इसके तहत शहीदों के सम्मान में लगातार पौधे रापो जा गए. पिछले 10 दिनों में कांकेर के सभी थाना चौकियों में लगभग 5 हजार से अधिक पौधे लगाए गए.

'पोदला उरस्कना' का मतलब गोंडी में पौधा रोपण होता है. कांकेर पुलिस की ओर से 28 जुलाई से 9 अगस्त तक ये कार्यक्रम चलाया गया है. आज इसका समापन है.दस दिनों में हमने जिस गांव में जो शाहिद हुए हैं, उनके नाम से पौधा रोपण उनके सरकारी स्कूलों, भवनों में किया गया है. आज समापन के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहिद वाटिका में शहीद परिवारों को बुलाकर यह सम्मानित किया गया है. -दिव्यांग पटेल, एसपी, कांकेर

बता दें कि इस मौके पर कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी भी पहुंचे. उन्होंने शहिदों के सम्मान में पौधारोपण शहीद जवानों को श्रद्धांजलि का उत्तम माध्यम बताया. दरअसल पोदला उरस्कना का अर्थ गोंडी भाषा में 'पौधरोपण अभियान' होता है. स्थानीय लोगों को इस पौधरोपण अभियान से जोड़ने के लिए इस शब्द का उपयोग किया गया है. कार्यक्रम के तहत कई तरह के फलदार पौधों को लगाया गया. कार्यक्रम में विधायक शिशुपाल शोरी, प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर, एसपी दिव्यांग पटेल, डीएफओ आलोक बाजपेयी, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर और स्थानीय नागरिक सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.