बलौदाबाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 7:50 PM IST

thumbnail

बलौदाबाजार: जिले के सोनाखान में रविवार को शहादत दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से शहीद वीर नारायण सिंह के समाधि स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, पूर्व विधायक सनम जांगड़े और पूर्व विधायक कांकेर एसपी सोरी मौजूद रहे. सभी ने शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कौन थे शहीद वीर नारायण सिंह: शहीद वीर नारायण सिंह 10 दिसम्बर 1857 में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. तबसे जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक 10 दिसम्बर को शहादत दिवस के तौर पर मनाया जाता है. जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान, कुंदन दीवान, सुभान दीवान को शॉल और श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह देकर विधायक ने सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.