जांजगीर चांपा में दिखा अन्न दान के महापर्व छेरछेरा का उत्साह

By

Published : Jan 6, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

thumbnail

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अन्न दान का महापर्व छेरछेरा को धूमधाम के साथ मनाया गया. excitement for festival Chherchera छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने की खुशी में मनाया जाता है. लोग घर घर जाकर अन्न का दान मांगते हैं. paush purnima गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं. लोक परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को छेरछेरा का महापर्व मनाया जाता है. शुक्रवार सुबह से ही जांजगीर चांपा के कई क्षेत्रों में बच्चे, युवक और युवतियां हाथ में टोकरी, बोरी आदि लेकर घर-घर छेरछेरा मांगने पहुंचे. वहीं युवकों की टोलियां डंडा नाच कर घर-घर पहुंचे. छेरछेरा के दिन सभी घरों में आलू चाप, भजिया, बड़ा चौसेल्ला और अन्य व्यंजन बनाए जाते हैं. इस दिन कई स्थानों पर खीर और खिचड़ी का भंडारा रखते हैं. Chherchera in Janjgir Champa इस अवसर पर अन्नपूर्णा देवी की पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ में गांव हो या शहर, सभी जगह छेरछेरा की धूम मची हुई है. इस मौके पर जांजगीर चांपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि "किसानी परंपरा में इस त्यौहार का बहुत महत्त्व है. इसमें ऊंच नीच या छोटे बड़े का भेद नहीं होता. किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखते हैं. Shakambhari Jayanti जिसका कुछ हिस्सा गांव के लोगों को भेंट कर सब की खुशहाली की कामना करते हैं. जो परंपरा आज भी हर्ष के साथ कायम रखा गया है." छेरछेरा के दिन धान मिंसाई हो जाने के चलते गांव में घर-घर धान का भंडार होता है. जिसके चलते लोग छेर छेरा मांगने वालों को दान करते हैं. इन्हें हर घर से धान, चावल और नकद राशि मिलती है. इस त्योहार को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग प्राय: गांव छोडकर बाहर नहीं जाते.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.