सूरजपुर में सायबर प्रहरी कार्यक्रम, ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पहल

By

Published : Dec 22, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

thumbnail

सूरजपुर में आज सरगुजा संभाग के आईजी रामगोपाल गर्ग दौरे पर पहुंचे. cyber prahri program उन्होंने सूरजपुर में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सायबर प्रहरी शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत किया. दरअसल सूरजपुर पुलिस द्वारा सायबर क्राइम को रोकने के लिए सायबर प्रहरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत सोशल मीडिया ब्रॉडकास्ट के माध्यम से सभी पुलिस थाना चौकी क्षेत्र में लोगों से जुड़कर सायबर क्राइम को रोकेगी. ऐसे में ग्रुप में जुड़े ग्रामीण से लेकर आम आदमी और पुलिस सायबर प्रहरी के रूप में काम करेंगे. जिससे सायबर क्राइम को रोकने में यह पहल कारगर साबित होगी. लगातार देशभर में लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. कहीं बैंक के नाम पर, तो कहीं एलआईसी के नाम पर, तो कहीं लॉटरी लगने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. इसमें ग्रामीण इलाके से ज्यादा शहरी इलाकों में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. जिसे देखते हुए सूरजपुर जिले में साइबर प्रहरी कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है. जिसमें सूरजपुर जिले भर में लोगों को ऐप के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. जिससे लोग तुरंत ही एप में इसकी शिकायत डाल सकें. एप में यह भी सुविधा दी गई है कि लोग अपना लोकेशन डाल सकें. जिससे अपराधी तक पुलिस को पहुंचने में आसानी हो सके. cases surajpur news update

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.