BJYM protests against Raipur Police:बीजेवाईएम का रायपुर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल, सीएसपी मयंक गुर्जर पर बदसलूकी का आरोप

By

Published : Mar 4, 2023, 12:37 AM IST

thumbnail

रायपुर: राजधानी में भाजयुमो ने रायपुर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेवाईएम कार्यकर्ताओं ने रायपुर पुलिस के सीएसपी मयंक गुर्जर पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया. दरअसल रायपुर में गुरुवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार को आजाद चौक पुलिस ने हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. 

वीडियो बनाने के दौरान बदसलूकी का आरोप: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. इस दौरान समता कॉलोनी के पास जुलूस का वीडियो बना रहे भाजयुमो के कार्यकर्ता शंकर साहू को आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर ने एक तमाचा जड़ दिया और उसके साथ बदसलूकी की. इस घटना से गुस्साए बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. 

ये भी पढ़ें: protest of Gondwana society: कवर्धा में धार्मिक झंडा मामले में बवाल, गोंगपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कई अधिकारी समेत जवान घायल

इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी शामिल हुए. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सीएसपी माफी नहीं मांगेंगे तब तक प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा.शुक्रवार रात को भाजयुमो के पीड़ित कार्यकर्ता से सीएसपी मयंक गुर्जर ने माफी मांग ली. उसके बाद बीजेपी ने प्रदर्शन वापस लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.