Dhamtari Protest: छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले को लेकर भाजयुमो का हल्लाबोल

By

Published : May 30, 2023, 11:29 PM IST

thumbnail

धमतरी: छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए मंगलवार को धमतरी में भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट का मेन गेट तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद काफी देर तक कलेक्ट्रेट के अंदर नारेबाजी चलती रही. भाजयुमो ने ज्ञापन शासन के नाम सौंपा है. जिसमें पीएससी की परीक्षा फिर से करवाने और पीएससी के बड़े अधिकारियों को हटाने जैसे मांग शामिल हैं. कलेक्टर दफ्तर में की गई तोड़ फोड़ पर पुलिस कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतेजार कर रही है. इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि "इस मामले में कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी." 
 

मंगलवार को धमतरी भाजयुमो बड़ी संख्या में जनपद पंचायत तिराहे के पास इकट्टा हुआ. जहां सभा का आयोजन किया गया. उसके बाद रैली के रूप में भाजयुमो कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां लोक सेवा आयोग परीक्षा में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

चला हाई वोल्टेज ड्रामा: भाजपाइयों को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. जिसे हटाने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. भाजयुमो के युवाओं ने बैरिकेड्स हटा कर कलेक्ट्रेट के गेट को तोड़ दिया और परिसर में घुस गए. प्रदर्शनकारी वहीं बैठकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम, डिप्टी कलेक्टर ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे कलेक्टर के ही हाथों ज्ञापन सौंपने की बात पर भाजपाई अड़े रहे. कलेक्टर की छुट्टी होने की बात प्रदर्शनकारियों से कही गई, तब संयुक्त कलेक्टर को पीएससी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.