Bear death in Manendragarh : गांव में घुसे भालू की मौत, डॉग को बनाया था शिकार

By

Published : Mar 7, 2023, 3:46 PM IST

thumbnail

एमसीबी : जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल के एक गांव में भालू विचरण करता हुआ दिखाई दिया. जहां गांव के लोगों ने गांव के अंदर घूम रहे भालू की तस्वीरें मोबाइल में कैद की.भालू को देखकर कुत्ता भौंकने लगा. भालू ने देखा कि कुत्ता उसके पीछे पड़ गया है.लिहाजा उसने कुत्ते से परेशान होकर उस पर हमला कर दिया,इस हमले में कुत्ते की मौत हो गई.लेकिन अजीब बात ये थी कि थोड़ी देर बाद भालू ने भी दम तोड़ दिया.

कहां का है मामला : भरतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिड़ौला के करीपारा की है. सुबह लगभग 6.30 बजे का वक्त था जब एक भालू जंगल से भटककर चिड़ौला गांव पहुंच गया. यहां पर एक ग्रामीण ने अपने घर के बाहर पालतू कुत्ता रखा था.जिसने भालू को देखकर भौंकना शुरु किया.जिसके बाद भालू गुस्सा हो गया और   मौके पर ही भालू ने कुत्ते पर हमला कर दिया,जिससे कुत्ते की मौत हो गई. करीब आधे घंटे के बाद भालू ने भी तड़पते हुए दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- कोरिया के जंगलों में देखा गया हनी बेजर

क्यों हुई भालू की मौत : गांव में भालू के पहुंचने की सूचना पर वन अमला घटना स्थल पर मौजूद था.भालू की मौत के बाद उसके शव को जनकपुर लाया गया. पशु चिकित्सक एमबी सिंह ने भालू के शव का परीक्षण किया.ताकि ये पता लगाया जाए कि भालू क्यों मरा. डॉक्टर को मालूम पड़ा कि कुत्ता पर हमला करने के बाद भालू काफी समय तक लोटता रहा. डॉक्टर ने बताया कि हो सकता है कि कुत्ते में रेबीज के वायरस रहे हो ऐसे में भालू में रेबीज का संक्रमण तेजी से फैला, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन इस घटना में किसी भी ग्रामीण को चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.