मनेंद्रगढ़ में चौक के नाम को लेकर गर्माई राजनीति
Published on: Nov 30, 2022, 6:29 PM IST

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद (Manendragarh Municipality ) में इन दिनों चौक के नाम को बदलने को लेकर सियासत गर्मा गई है. यहां स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के नाम के चौक और उनकी प्रतिमा महाराणा प्रताप चौक पर लगाने की बात हो रही है. जिसे लेकर विरोध की आवाज उठने लगी है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत और महाराणा प्रताप चौक के बीच चल रही राजनीतिक सरगर्मियां किस परिणाम पर पहुंच पाती हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष के नाम का चौक किसी और के नाम पर रखना गलत है.यदि ऐसा हुआ तो विरोध होगा.(Politics on change name of Chowk in Manendragarh )
Loading...