ETV Bharat / state

पुल पार कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बहा, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

सूरजपुर जिले में एक युवक पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसे तत्काल स्थानीय लोगों और नगर सैनिक की मदद से रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया.

young man drowning in water
पानी में बहा युवक
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:52 PM IST

सूरजपुर: जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में एक युवक पुल पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में साइकल समेत बह गया. जिसे फौरन स्थानीय लोगों और नगर सैनिक की मदद से बाहर निकाला गया. घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है.

पानी के तेज बहाव में बहा युवक

पूरा मामला सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी का है, जहां बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छोटे-मोटे नाले उफान पर हैं. शनिवार की सुबह घर की ओर साइकल से जा रहा एक युवक पुल पार करते वक्त पानी के बहाव के कारण बह गया. जिसे बचाने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, धरसेड़ी कन्या हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर स्थित पुल पर बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है. इस पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज रहता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार प्रशासनिक अनदेखी के कारण धरसेड़ी के ग्रामीण आज भी बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर जाने के लिए मजबूर हैं.

बीजापुर : नदी के तेज बहाव में बहा एक युवक, तलाश जारी

जिसके तहत आज एक युवक घटना का शिकार होते-होते बच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल पर पानी की जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है. लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. नगर सैनिक की मदद से युवक की जान बचा ली गई है.

सूरजपुर: जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में एक युवक पुल पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में साइकल समेत बह गया. जिसे फौरन स्थानीय लोगों और नगर सैनिक की मदद से बाहर निकाला गया. घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है.

पानी के तेज बहाव में बहा युवक

पूरा मामला सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी का है, जहां बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छोटे-मोटे नाले उफान पर हैं. शनिवार की सुबह घर की ओर साइकल से जा रहा एक युवक पुल पार करते वक्त पानी के बहाव के कारण बह गया. जिसे बचाने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, धरसेड़ी कन्या हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर स्थित पुल पर बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है. इस पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज रहता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार प्रशासनिक अनदेखी के कारण धरसेड़ी के ग्रामीण आज भी बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर जाने के लिए मजबूर हैं.

बीजापुर : नदी के तेज बहाव में बहा एक युवक, तलाश जारी

जिसके तहत आज एक युवक घटना का शिकार होते-होते बच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल पर पानी की जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है. लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. नगर सैनिक की मदद से युवक की जान बचा ली गई है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.