ETV Bharat / state

कोरोना काल में ग्रामीणों के लिए देवदूत बनी स्व सहायता समूह की महिलाएं

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:05 PM IST

सूरजपुर में महिला स्व सहायता समूह (Women of self help group in Surajpur) ने बैंकों में भीड़ कम करने के लिए एक नई पहल की है. जिससे बैंकों में भीड़ ना लगे और आम लोगों तक जरूरत के रुपये भी पहुंच जाए. कोरोना काल में यह महिला समूह ग्रामीणों के लिए देवदूत साबित हो रही हैं.

Women of self help group
स्व सहायता समूह की महिलाएं

सूरजपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन आम लोगों की जरूरतों के अनुसार बैंक की सुविधाएं शुरू कर दी गई है. बैंक खुलते ही बैंकों में भीड़ देखकर शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. ऐसे में सूरजपुर के महिला स्व सहायता समूह (Women of self help group in Surajpur) ने बैंकों में भीड़ कम करने के लिए एक नई पहल की है. जिससे बैंकों में भीड़ ना लगे और आम लोगों तक जरूरत के रुपये भी पहुंच जाए. कोरोना काल में यह महिला समूह ग्रामीणों के लिए देवदूत साबित हो रही हैं.

कोरोना काल में ग्रामीणों के लिए देवदूत बनी स्व सहायता समूह की महिलाएं

सूरजपुर के ग्राम कलुआ में लगा कैंप महिला समूह ने लगाया है, जहां ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन सहित बैंक के अन्य सभी काम किए जा रहे हैं. इस महिला समूह का उद्देश्य है कि कोरोना काल में ग्रामीणों को बैंक तक ना जाना पड़े और उनके पैसे उनके घर तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इससे एक तो बैंक में भीड़ जमा नहीं होगी दूसरा ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने में जो खर्चे होते थे, वह भी खर्चे बचाये जा सकेंगे. अब तक ये महिला समूह लगभग 2000 से भी ज्यादा ग्रामीणों को लाभ पहुंचा चुकी है.

स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही वैक्सीनेशन के लिए जागरूक

कलेक्टर ने भी महिलाओं की सराहना

महिला समूह की इस पहल की स्थानीय लोग भी सराहना कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार महिला समूह की इस पहल से एक ओर उन्हें घर बैठे बैंक की सुविधाएं मिल जा रही हैं वही ग्रामीण लंबी-लंबी कतारों से बच रहे हैं. जिले के कलेक्टर गौरव सिंह ने भी महिला समूह के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. उनके अनुसार इस महिला समूह के इस योजना से कोरोना संक्रमण पर भी रोक लग सकेगी.

सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत

इन महिला समूह के मेहनत का ही परिणाम है कि जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी समझें तो जल्दी ही इस कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.