ETV Bharat / state

सूरजपुरः दूसरे चरण के लिए दो केंद्रो पर हो रहा टीकाकरण

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:10 PM IST

जिले में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Vaccination at two centers for second phase in Surajpur
टीकाकरण @2

सूरजपुरः जिले में सोमवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए जिले में दो नए सेंटर और बनाए गए हैं. जिसमें जिला अस्पताल सूरजपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर को शामिल किया गया है. जहां 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

टीकाकरण @2

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में निजी अस्पताल नहीं होने के कारण टीकाकरण के लिए कोई मान्यता नहीं दी गई. ऐसे में शासकीय केंद्रों में ही कोविड-19 का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के बनाए गए सेंटरों में ही पंजीयन कराने की भी सुविधा दी गई है. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की नहीं है सुविधा

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में कोई भी बड़ा निजी अस्पताल नहीं होने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं दी गई है. फिलहाल दो टीकाकरण केन्दों पर ही दूसरे चरण का वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले में शासकीय वैक्सीनेशन सेंटर को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. जहां निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.