ETV Bharat / state

सूरजपुर: शिक्षक की हत्या केस में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:17 PM IST

बलरामपुर पुलिस ने एक महीने बाद शिक्षक की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है. पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी, जिसमें आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

accused of  murder
हत्या के आरोपी

सूरजपुर: बलरामपुर पुलिस ने एक शिक्षक के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है. पुलिस करीब एक महीने से अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी के रजखेता ग्राम पंचायत का है. जहां एक महीने पहले एक शिक्षक राम प्रताप यादव की हत्या कर लाश को गांव में ही फेंक दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में वारदात की जांच के लिए टीम बनाई गई थी, जो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की तलाशी में जुटी थी. करीब एक महीने बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात के दिन रात करीब 11:30 बजे राम प्रताप गांव के सोमनाथ गोड़ के घर में आपत्तिजनक स्थिति में घुसा गया था. इसी बात से नाराज होकर सोमनाथ ने हल्ला किया, जिसके बाद उसके अन्य दो साथी पाली सिंह, हंशु श्यामले आए. इसके बाद तीनों ने मिलकर डंडे से पीट-पीटकर शिक्षक की हत्या कर दी.

पढ़ें:- बिलासपुर: पिता-पुत्र ने मिलकर की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद तीनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ वाड्रफनगर पुलिस चौकी में केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.