ETV Bharat / state

Surajpur Crime News पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, नाबालिग गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 2:27 PM IST

सूरजपुर के भटगांव में एक नाबालिग बच्चे के अंधे कत्ल की गुत्थी Blind murder of minor child in Surajpur को मंगलवार को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या करने वाला मृतक का दोस्त नाबालिग निकला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है. Surajpur Crime News

Police Station Bhatgaon
पुलिस थाना भटगांव

सूरजपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

सूरजपुर: भटगांव ईटा भट्टा निवासी 14 वर्षीय बच्चा लापता था. जिसकी लाश 25 दिसम्बर को बन्द कोयला खदान के नर्सरी में मिला था. मृतक के सर पर पत्थर से वार कर और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. जिसके बाद भटगांव पुलिस Bhatgaon Police जांच में जुटी हुई थी. संदेह के आधार पर मृतक के नाबालिग दोस्त से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया है. नाबालिग ने बताया कि मृतक से मोबाइल खरीद बिक्री की बात पर विवाद हो गया था, जहां नर्सरी ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या करने के बाद बड़े से पत्थर से सर पर वार कर भाग गया था. लिहाजा पुलिस नाबालिग को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है. Surajpur Crime News

हत्या के पीछे मोबाइल बना कारण: आरोपी बेरोजगार था और उसने एक मोबाइल खरीदा था लेकिन बेरोजगार नाबालिग नशे का आदी था जो बिना नशा का नहीं रह पाता था. नशे के लिए वह कई बार घर से सामान भी बेच चुका था. आरोपी बालक को जब नशे की लत लगी तब उसे जब कहीं पैसा नहीं मिला. तब वह नाबालिग के पास आया और अपने मोबाइल को गिरवी रखने के लिए मृतक नाबालिग से कहा तो उसने ₹1000 देकर मोबाइल गिरवी रख लिया. उसके बाद जब आरोपी नाबालिग ने उससे ₹1000 देकर मोबाइल लेनी चाहिए. तब नाबालिग ने उसे मोबाइल के बदले ₹2000 देने को कहा. जिससे गुस्सा कर आरोपी बालक उसको बहला फुसलाकर सुनसान जंगल में ले गया. पहले उसका गला दबाया उसके बाद उसके सर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. Blind murder of minor child in Surajpur

यह भी पढ़ें: Instagram पर फेक आईडी बना की लड़कियों से दोस्ती, एडिट न्यूड फोटो शेयर करने वाला निकला नाबालिग

कैसे पकड़ाया आरोपी: पुलिस ने जब छानबीन चालू की तो पहले उनके दोस्तों से पूछताछ किया, लेकिन उस दिन कोई भी उसका दोस्त उसके साथ नहीं गया था. फिर उसके बाद आरोपी बालक से शक्ति से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जून कबूल कर लिया. आरोपी नाबालिग ने बताया कि मोबाइल के वजह से मुझे काफी दिक्कत हो रही थी और मेरा दोस्त मोबाइल नहीं दे रहा था. जिससे गुस्सा होकर पहले तो मैंने शराब पी और उसके बाद मृतक को सुनसान जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Dec 30, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.