ETV Bharat / state

सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:38 PM IST

पुलिस कस्टडी में जेई पूनम कतलम की मौत पर गुस्साए परिजन सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.

Sub engineer Poonam Katalam dies in police custody at surajpur
जेल में मौत

सूरजपुर: कटोरी पुलिस चौकी में जेई पूनम कतलम को हिरासत में लेने और अस्पताल में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. विश्रामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे.

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

दरअसल, क्षेत्र में सोमवार को एक युवक हरीश की हत्या करवा विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई थी और उसी दिन जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने दावा किया कि सोमवार को शाम 4:00 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने आई. पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : सूरजपुर: स्थानीय उपजेल में 3 अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति

मजिस्ट्रियल जांच की मांग
परिजनों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.