ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री परिवर्तन के सवाल पर क्या कह गए टी एस सिंहदेव?

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:39 PM IST

Bhupesh Baghel- T S Singhdeo
भूपेश बघेल- टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo ) का बार बार दिल्ली दौरे वाली कहानी हम सब को पता है. लेकिन सिंहदेव हर बार एक नई ऊर्जा के साथ बयान देते हैं कि अब उनकी शायद ताजपोशी हो जाए लेकिन आलाकमान उन्हें दिल्ली से हर बार खाली हाथ भेज देते हैं. लेकिन सिंहदेव का बयान परिवर्तन की संभावना को ताजा तो रखता है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस की आंतरिक बातें सामने आती रहती हैं. भले ही मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक कुछ भी बयान दे रहे हो, लेकिन लगातार दिल्ली दौरा सवाल खड़े कर ही देता है. छत्तीसगढ़ में सीएम परिवर्तन (change of CM in Chhattisgarh) की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh state in-charge PL Punia) सहित खुद सिंहदेव भी कहते हैं कि ऐसा नहीं है लेकिन सबकी जुबान पर एक बात जरूर होती है कि आलाकमान तय करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

ढाई-ढाई साल सीएम के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान जल्द लेगा फैसला : सिंहदेव

अब सवाल यह है कि जब कोई परिवर्तन होना है तो ही आलाकमान को कुछ तय करना है. अगर परिवर्तन जैसी कोई बात ही नहीं तो फिर आलाकमान क्यों कुछ तय करेगा. फिर बार-बार दिल्ली दौड़ क्यों लगाई जा रही है?

लगातार स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) की ताजपोशी की वायरल खबरों पर सिंहदेव ने साफ कहा कि 'ऐसा कुछ तय नहीं है, वो ना ना करते रहे लेकिन इस ना ना के बीच सिंहदेव यह भी बता गए कि कोई तय शुदा तारिख के हिसाब से नहीं रहता है. बहुत सारे इशूज रहते हैं. हाई कमान के पास पूरे देश के पार्टी के अंदर के मामले रहते हैं. उनको सबको देखना होता है, तो एक-एक करके सबके निर्णय होते हैं'

पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी सीएम बदलने की सुगबुगाहट तेज, बढ़ाई गई सिंहदेव की सुरक्षा !

हर सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ना में सिर्फ सिर हिलाते हुए खारिज करते गये. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कहा कि एक-एक कर के निर्णय होते हैं. मतलब उनका निर्णय भी अभी पेंडिंग है. समय मिलने पर आलाकमान उस पर भी निर्णय ले सकता है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) शनिवार की शाम दिल्ली रवाना हुए थे. लेकिन सरगुजा में हुई सात बच्चों की मौत के कारण उन्हें अचानक रविवार को सरगुजा आना पड़ा. लेकिन कल यानी सोमवार को सिंहदेव फिर दिल्ली रवाना होंगे. सिंहदेव दिल्ली दौरे को परिवर्तिन से जोड़ने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन चर्चा तो यही है की जल्द ही छत्तीसगढ़ के सीएम सिंहदेव बन सकते हैं.

Last Updated :Oct 17, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.