ETV Bharat / state

सूरजपुर:सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं को हो रही सहूलियत

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:38 PM IST

सूरजपुर के जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो गई है. अस्पताल में सप्ताह में एक दिन सोनोग्राफी की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है.

District Hospital Surajpur
जिला अस्पताल सूरजपुर

सूरजपुर: जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो गई है. अस्पताल को बने 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, इसके बाद भी यहां सोनोग्राफी की सुविधा नहीं थी. लोगों के लंबे समय से की जा रही मांग के बाद अस्पताल में सुविधा शुरू की गई है. शुरूआत में जांच सप्ताह में एक दिन के लिए ही निशुल्क शुरू की गई है. भविष्य में ज्ञानोलॉजिस्टि की संख्या बढ़ने से इसकी सुविधा बढ़ा दी जाएगी.

Sonography facility has started in Surajpur District Hospital
सोनोग्राफी करती डॉक्टर

सूरजपुर में थमा कोरोना का कहर, पिछले 15 दिन कोरोना का एक भी नया केस नहीं

लंबे समय से जिले के लोग अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे थे. जिसे पूरा करते हुए जिला अस्पताल में निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की गई है. सोनोग्राफी की सुविधा सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इससे गर्भवती महिलाओं को लाभ मिला है. गर्भवती महिलाओं को पहले सोनोग्राफी के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था. इससे उन्हे कठिनाई का सामना करना पड़ता था.

सोनोग्राफी की सुविधा हुई शुरू

गर्भवती महिलाओं की हो रही जांच

कोरोना महामारी के समय लोगों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए मुख्य जिला विकास अधिकारी ने सोनोग्राफी की सुविधा शुरू करने की ओर प्रयास किया था. इस सोनोग्राफी टेस्ट की सुविधा गर्भवती महिलाओं के साथ ही गंभीर बीमारी के बहुत से मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं CMHO ने बताया कि अभी अस्पताल में एक ही ज्ञानोलॉजिस्ट है, जिसकी वजह से केवल गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों का ही जांच हो रही है, भविष्य में ज्ञानोलॉजिस्ट की संख्या बढ़ती है 24 घंटे इसकी सेवा आम लोगों को भी दी जाएगी.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.