ETV Bharat / state

सूरजपुर: राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:51 PM IST

सूरजपुर के भटगांव पंचायत में राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई. राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील की.

ram-temple-construction-fund-committee-took-out-journey-in-bhatgaon-panchayat-of-surajpur
राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा

सूरजपुर: अयोध्या में श्री राम भगवान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर राम मंदिर निर्माण निधि समिति धन संग्रहण कर रही है. भटगांव पंचायत में राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई. राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील की.

राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान, राष्ट्रपति ने दिए ₹5 लाख

राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की. सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. राम भक्तों ने नगर का भ्रमण कर स्थानीय राम मंदिर में पूजा किया. राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

पढ़ें: आयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हर एक व्यक्ति का लगे ईंट: संत बालक दास

1 रुपये से लेकर 10 हजार तक अनुदान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है. राम मंदिर समिति के लोग रोजाना घर-घर जाकर 1 रुपये से लेकर 10 हजार तक अनुदान ले रहे हैं. ताकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया. इसी संकल्प के साथ जिले में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.