Food Department Negligence सूरजपुर में खाद्य विभाग की लापरवाही, पंडो महिला को घोषित किया मृत

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 12:12 PM IST

Food Department Negligence

Surajpur Pando woman declared dead सरकारी राशन वितरण प्रणाली में छत्तीसगढ़ पूरे देश का रोल मॉडल माना जाता है. लेकिन जल्द ही ये तमगा हटने वाला है. सूरजपुर में खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में लगे हुए हैं. पंडो जनजाति की जिंदा महिला को मृत बताकर उसका राशन कार्ड किसी दूसरे को एलॉट कर दिया गया है. Surajpur news

सूरजपुर: जिले में खाद्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. खाद्य विभाग ने पंडो जनजाति की एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जिससे इस परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित ने लगातार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की. लेकिन इस गरीब परिवार की परेशानी खत्म नहीं हुई. मामला मीडिया में सामने आने के बाद अब खाद्य विभाग के अधिकारी ने पीड़ित महिला का राशन कार्ड बनाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही हैं.

ये है मामला: धडसेडी गांव में रहने वाली पंडो जनजाति की महिला का नाम कलावती है. इस महीने जब वो राशन के लिए शासकीय राशन दुकान पर गई तो ये उसे ये कहकर लौटा दिया गया कि उसका राशन किसी और ने ले लिया है. पीड़ित अपने पति के साथ शिकायत लेकर सूरजपुर खाद्य विभाग पहुंची. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसे सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया है, इस वजह से उसका राशन कार्ड प्रतापपुर इलाके के किसी दूसरे परिवार को एलॉट कर दिया गया है. ये सुनकर पंडो परिवार के होश उड़ गए. आमदनी का कोई जरिया नहीं होने पर सरकारी राशन के सहारे ही वे अपनी भूख मिटा रहे थे लेकिन वो भी छिन गया.

Berojgari Bhatta 70 हजार युवाओं के खाते में ट्रांसफर होगी बेरोजगारी भत्ता की राशि

अधिकारी की दलील: इस पूरे मामले को लेकर जिला खाद्य अधिकारी की अपनी ही दलील है. जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण का कहना है कि फॉर्म में टिक मार्क लगाने के दौरान गलती हो गई. हालांकि उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. एक तरफ भूपेश बघेल देशभर में अपनी नई नई योजनाएं गिना रहे हैं तो दूसरी तरफ अधिकारी योजनाओं को गरीब जनता तक पहुंचाने में रोड़े अटका रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.