ETV Bharat / state

सूरजपुर: ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:20 PM IST

सूरजपुर के रेंवटी चौकी अंतर्गत डांड़करवा के बड़का नदी के घाट के पास ट्रैक्टर और बाइक की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

One dead and two injured in Surajpur road accident
सूरजपुर में ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत

सूरजपुर: जिले में सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक डांड़करवा घुटरापारा के रहने वाले जयसिंह अपने 2 बहनों के साथ 11 नंबर रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान डांड़करवा के बड़का नदी के घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

One dead and two injured in Surajpur road accident
सूरजपुर में ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत

हादसे में बाइक सवार युवक जयसिंह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेंवटी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर हुआ है.

पढ़ें: बेमेतरा: अतरिया रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.