ETV Bharat / state

5 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी, अस्पताल में इमरजेंसी सेवा ठप

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:52 PM IST

सूरजपुर में बीते 5 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जिसके कारण शनिवार से अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा ठप हो गई है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

Doctors strike for 5 days in Surajpur
डॉक्टरों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी

सूरजपुर: अस्पतालों में दोनो पाली में डॉक्टरों की ड्यूटी पर आने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया है. जिसके बाद जिले के डॉक्टर्स इसका विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों ने शनिवार को विरोध स्वरूप इमरजेंसी सेवा ठप कर दी है जिससे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी

डॉक्टरों का कहना है कि 'अभी हम एक पाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जिससे हम अपनी निजी जीवन भी व्यतीत कर पा रहे थे. लेकिन ओपीडी दो पाली में लागू करने के बाद हमारा पूरा समय आने-जाने और अस्पताल में ही बीत जाएगा. इस नई व्यवस्था से निजी जीवन प्रभावित हो सकता है'.

पढ़ें- सूरजपुर: बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद

जिला अस्पताल के वार्डों पर पड़ा असर

इसरजेंसी सेवा बंद करने पर जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में मरीजों को परेशानी हो रही है. जिला अस्पताल में 2 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. जो सामान्य मरीजों का उपचार कर रहे हैं. लेकिन वार्डों में सैकड़ों मरीज का जिम्मा और भार नर्स पर ही हैं. वहीं डॉक्टरों ने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि डॉक्टर इंसान हैं शक्तिमान नहीं

Intro:जिले में डॉक्टरों के इस कदम से जिला अस्पताल स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है जहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है


Body:वर्तमान में लागू की गई समय सारणी को दो पाली में ओपीडी का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि अभी हम एक पाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिससे हम अपनी निजी जीवन भी व्यतीत कर पा रहे थे लेकिन ओपीडी दो पाली में लागू करने के बाद हमारा पूरा समय आने-जाने और अस्पताल में ही बीत जाएगा इस नई व्यवस्था से निजी जीवन प्रभावित हो सकता है आपको बता दें कि वर्तमान में एक पाली 9:00 बजे से 3:00 बजे तक ओपीडी संचालित हो रहा था लेकिन अब शाम होते ही एक घंटा ओटीपी शुरू रखने का आदेश दे दिया है जो कि नए साल से लागू भी हो गया है आज से पहले जिले में डॉक्टर ने सिर्फ ओपीडी बंद कर अपना आंदोलन कर रहे थे लेकिन आज से सभी इमरजेंसी सेवा भी ठप कर दिए हैं


Conclusion:बाहर हाल जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में मरीजों का काफी परेशानी हो रहा है हालांकि जिला अस्पताल में 2 चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है जो सामान्य मरीजों का उपचार कर रहे हैं लेकिन वार्डों में सैकड़ों मरीज का जिम्मा और भार वार्ड नर्स पर ही है वहीं डॉक्टरों ने वही डॉक्टरों ने लोगों से डॉक्टरों की सहयोग करने की एक अनोखा रास्ता इजाद किया है जिसमें उन्होंने पिकअप वाहन में स्पीकर बांधकर लोगों से अपील किया कि वे डॉक्टर के भावनाओं को समझें डॉक्टर इंसान है शक्तिमान नहीं

बाईट - स्वप्निल ,,,,डॉक्टर जिला अस्पताल सूरजपुर
बाईट - मरीज
बाईट - डॉक्टर आरएसी सिम ,,,, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Last Updated : Jan 18, 2020, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.