ETV Bharat / state

टोल टैक्स वसूली को कर मुक्त बनाने की मांग

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:44 PM IST

सूरजपुर और बिश्रामपुर के बीच बने टोल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं क्षेत्रवासियों से टोल टैक्स की वसूली किए जाने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

demand for toll tax free,टोल टैक्स कर मुक्त की मांग
टोल टैक्स वसूली को कर मुक्त बनाने की मांग

सूरजपुरः हाईवे पर स्थापित पचिरा टोल नाका में क्षेत्रीय वाहनों को कर मुक्त कराने का विरोध शुरूआती दौर से ही जारी है. इसी बीच युवा कांग्रेस ने मोर्चा संभालते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टोल नाका में वाहनों को कर मुक्त करने की मांग की है. साथ ही युवा कांग्रेस ने चेतवानी दी है कि 7 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो पचिरा टोला नाका बंद कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा.

जिला मुख्यालय सूरजपुर और बिश्रामपुर के बीच रेड नदी के समीप चार माह पूर्व पचिरा टोल नाका स्थापित किया गया था. जिसके बाद से वाहनों से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. फास्टटैग लगे चार पहिया वाहनों से एक तरफ जाने का 30 रुपये और दोनों ओर का 40 रुपये लिया जाता है. वहीं बिना फास्टटैग चार पहिया वाहनों से आने-जाने का 60-60 रुपये टोल टैक्स वसूली किया जा रहा है. वहीं इन वाहनों के लिए मासिक 275 रुपये का मासिक पास सुविधा भी जारी किया गया है.

टोल टैक्स मुक्त करने की मांग

टोल नाके में लोकल वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग को लेकर शुरुआती दौर से ही विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. टोल टैक्स में अव्यवस्था और ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी को लेकर भी आए दिन वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है. तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद क्षेत्रवासियों से टोल टैक्स की वसूली किए जाने से यहां तनाव की स्थिति बन गई है.

दुर्ग: शिवनाथ नदी से रेत खनन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के NHAI विभाग ने उक्त टोल नाका के लिए अव्यवहारिक स्थल का चयन किया है. टोल नाका से क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं. जिन्हें टोल टैक्स के रूप में अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है. महासचिव अनुपम फिलिप ने कहा कि अगर 7 दिन में जिला प्रशासन उनकी मांग को पूरा नहीं करगी तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.