ETV Bharat / state

सूरजपुर के दुर्गापुर में कब्र से निकाली गई लाश, हादसा या हत्या में उलझी रामानुजनगर पुलिस

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:54 PM IST

Dead body removed from grave in durgapur village of Surajpur
सूरजपुर के दुर्गापुर में कब्र से निकाली गई लाश

सूरजपुर के रामानुजनगर में एक शव को कब्र से दोबारा खोदकर निकाला गया है. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शव दुर्गापुर गांव में रहने वाले एक युवक का है. जिसकी साइकिल से गिरकर मौत हुई थी. लेकिन पत्नी ने युवक की हत्या का संदेह जताया है.वहीं मौत के बाद पोस्टमार्टम ना करवाकर शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार करा देने से मामला पुलिस को भी संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.Surajpur latest news

सूरजपुर के दुर्गापुर में कब्र से निकाली गई लाश

सूरजपुर : दुर्गापुर गांव में एक युवक की मौत पर पत्नी ने संदेह जाहिर कर लाश को कब्र से निकालने का मामला सामने आया है. दरअसल देवसाय पंडो नाम का युवक एक दिन पूर्व घर से बाहर बाजार चावल लेने गया हुआ था.लेकिन साइकिल से गिरकर उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार : गांववालों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद जब पत्नी को पता चला कि युवक के नाक से खून भी निकल रहा था तो उसने आशंका जाहिर की.पत्नी को लगा कि उसके पति की मौत दुर्घटना में ना होकर संदेहास्पद है.

पत्नी ने की थाने में शिकायत : युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी ने रामानुजनगर पुलिस (Ramanujnagar police) में जाकर शिकायत दर्ज की. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति की मौत साइकिल से गिरकर हुई थी.लेकिन उसकी नाक से खून निकल रहा था. बिना पोस्टमार्टम के ही उसके शव को ग्रामीणों ने दफना दिया है.Ramanujnagar police involved in accident or murder

ये भी पढ़ें- बिना नोटिस मकान तोड़ने पर बवाल

हत्या के संदेह पर मामला दर्ज : रामानुजनगर पुलिस थाने में पति की मौत पर हत्या का संदेह दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की. इसके लिए दुर्गापुर गांव में पुलिस पहुंची और कब्र से शव को बाहर निकाला. रामानुज नगर पुलिस के मुताबिक '' युवक की पत्नी की शिकायत के बाद दुर्गापुर गांव में कब्र से युवक के शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है.जिसका पोस्टमार्टम किया गया है.पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' Surajpur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.