ETV Bharat / state

पं. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 2:40 PM IST

सूरजपुर में पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

महाविद्यालय सूरजपुर के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

सूरजपुर: पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही 3 दिनों के भीतर प्रयोगशाला नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

दरअसल, सूरजपुर के महाविद्यालय में केमिस्ट्री और कंप्यूटर के लैब की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कॉलेज प्रबंधन के आग्रह पर केमिस्ट्री और कंप्यूटर लैब के लिए कलेक्टर केसी देवसेनापति ने डीएमएफ मद से एक नवीन लैब का निर्माण के आदेश दिया था, लेकिन आदेश के 2 साल बाद भी नवीन लैब का काम पूरा नहीं होने से छात्र नाराज हैं. गुरुवार को छात्रों ने विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा और 3 दिनों के भीतर लैब बनाने की मांग की. साथ ही लैब न बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़े: बेमेतरा: सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर तालाब में घुसी कार

कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज की तरफ से कई बार संबंधित ठेकेदार और एजेंसी को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन आज तक लैब का हैंड ओवर महाविद्यालय को नहीं दिया गया है. जिसके कारण बच्चों को परेशानी हो रही है.

Intro:सूरजपुर महाविद्यालय सूरजपुर के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा अगर 3 दिन के भीतर प्रयोगशाला नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलनBody:दरअसल सूरजपुर महाविद्यालय में केमिस्ट्री और कंप्यूटर के लैब की स्थिति जर्जर होने के कारण कॉलेज प्रबंधन के आग्रह पर केमिस्ट्री और कंप्यूटर लैब के लिए आदेश तत्कालीन कलेक्टर केसी देवसेनापति ने डीएमएफ मत से सुकृत कर एक नवीन लैब का निर्माण जो अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लैब के लिए आदेश किया था लेकिन आदेश के 2 साल बाद भी नवीन लैब का काम पूरा ना होने के कारण छात्रों को जर्जर और पुराने लैब में प्रैक्टिकल करना पड़ता है जिसके कारण काफी परेशानी भी होती है आज छात्रों ने विद्यालय परिषद में इकट्ठा होकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा है और कहां है कि अगर 3 दिनों के भीतर सुसज्जित लैब का हैंड ओवर नहीं मिलता है तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वही कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज की तरफ से कई बार संबंधित ठेकेदार एवं एजेंसी को इसकी सूचना दी गई है लेकिन आज तक लैब का हैंडोवर महाविद्यालय को नहीं होने के कारण बच्चों को असुविधा हो रही है पुनः एक बार में कलेक्टर तथा संबंधित ठेकेदार व एजेंसी को अवगत करा कर जल्द से जल्द प्रयोगशाला को हैंडोवर लेकर बच्चों के लिए अत्याधुनिक लैब हैंड ओवर करूंगा ताकि बच्चों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े

बाईट - रुपेश कर ,,,,छात्र नेता

बाईट - एस.एस.अग्रवाल,,, प्रिंसिपलConclusion:
Last Updated : Nov 22, 2019, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.